NEET UG Exam City Check: नीट यूजी एक्जाम सिटी जारी, चेक करें आपकी परीक्षा कहां और किस दिन होगी

 

NEET UG Exam City Check: नीट यूजी एक्जाम सिटी जारी, चेक करें आपकी परीक्षा कहां और किस दिन होगी



नीट यूजी एक्जाम सिटी जारी कर दी गई है अब आप चेक कर सकते हैं कि आपकी परीक्षा कहां पर किस दिन और किस पारी में आयोजित करवाई जाएगी।
NEET UG Exam City Check:


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आज 24 अप्रैल को नीट यूजी एक्जाम सिटी जारी कर दी गई है नीट यूजी के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि उनकी एग्जाम सिटी कब जारी होगी आज एग्जाम छुट्टी जारी होने के बाद में अब सभी अभ्यर्थी जिन्होंने नीट यूजी के लिए आवेदन किया है वह चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा कहां पर और किस दिन आयोजित होगी इसके साथ ही किस पारी में आयोजित होगी व अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 5 मई को परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी इसके लिए परीक्षा की डेट पहले घोषित कर दी गई थी आज इसके लिए 24 अप्रैल को एग्जाम सिटी जारी की गई है नीट यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक भरे गए थे इसके बाद में परीक्षा तिथि घोषित की गई अब इसके बारे में हम आपको बता दें कि इसके लिए रिजल्ट की तारीख भी घोषित कर दी गई है परीक्षा होने के बाद में 14 जून को रिजल्ट जारी होगा।

नीट यूजी एक्जाम सिटी चेक करने की प्रक्रिया

इसके लिए सबसे पहले तो हमने आपको डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है जहां पर आपको क्लिक करना है।

इसके पश्चात यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना है और नीचे दिए गए सिक्योरिटी पी को यानी यहां पर दर्ज कर देना है।

अब नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप यहां पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एग्जाम सिटी के संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी।

नीट यूजी एक्जाम सिटी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

biologyatease,biologyateaseneet,neet2024,neet2024cityannounced,neet2024admitcard,neet2024latestupdate,neet2024latestnews,neetadmitcardnews,neet2024examcityannounced,neetlatestnewstoday,neet2024admitcardupdate,neet2024examcityreleased,neet2024last7days,neetlatest,unacademyneet,pphysicswallah,admitcardneet2024,neetexamcityannounced,neet2024examcity,cityintimationslip,neet2024cityintimationslip,neetlatestnews2024,ntaneet,mbbs,neetadmitcardupdate

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

यह ब्लॉग खोजें