Elvish Yadav News Live: एल्विश यादव पर लगे आरोपों को पिता ने बताया झूठा, बोले- 'FIR तो कोई भी करा दे सबूत कहां हैं..'

 

Elvish Yadav News Live: एल्विश यादव पर लगे आरोपों को पिता ने बताया झूठा, बोले- 'FIR तो कोई भी करा दे सबूत कहां हैं..'

Elvish Yadav News Live




बेटे पर लगे आरोपों पर पिता ने किया रिएक्ट

बेटे पर लगे आरोपों पर एल्विश यादव के पिता ने कहा ''जिसने आरोप लगाया है वही बता सकता है हमारी तरफ से तो ऐसा कुछ नहीं है. ये मैं सोच ही नहीं सकता. हमारे पास अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. एल्विश मुंबई में है, मेरी अभी उससे बात हुई वो यही कह रहा था कि कोई उसके खिलाफ साजिश रच रहा है.'

Fir on Elvish Yadav | Fir on Elvish Yadav |Fir on Elvish Yadav

Fir on Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव बुरे फंस गए हैं। एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनपर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है।

नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों में रेव पार्टी करने और उसमें विदेशी युवतियों को बुलाने के मामले में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपियों को सूरजपुर न्यायालय के समक्ष लाया गया। जहां से कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
msukan
भाजपा नेता मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एल्विश यादव नाम का यूट्यूबर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम दिया देता है। जिसमें बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम व नशीले पदार्थों का लोग सेवन करते हैं। इसके बाद यूट्यूबर से मुखबिर ने संपर्क किया और उससे नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपों और कोबरा वैनम का प्रबंध करने को कहा। इसके बाद यूट्यूबर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया और एल्विश का नाम लेकर बात करने के लिए कहा। 

जेंट से बात करने के बाद रेव पार्टी सहित हर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया। एजेंट ने बताए गए स्थान पर सांप और साथी सहित आने की बात कही। टीम के साथियों ने उसे सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल बुलाया। इसकी सूचना डीएफओ नोएडा को दी गई। बताए गए स्थान पर पहुंचने के बाद टीम ने जिस भी सांप को देखने की इच्छा जाहिर की गिरोह के लोगों ने दिखाया। इसके बाद एक तरह से मुखबिर से मिली सूचना पर मुहर लग गई। फिर मामले की सूचना नोएडा पुलिस और वन विभाग को दी गई। 

थोड़ी ही देर बाद सेक्टर-49 थाने की पुलिस और क्षेत्रीय वन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पांच लोगों को मौके पर ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें बदरपुर निवासी राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। तलाशी के दौरान राहुल की कमर पर टंगे पिट्ठू बैग से एक प्लास्टिक की बोतल में भरा स्नेक वेनम मिला। सभी के पास नौ जिंदा सांप मिले। जिसमें पांच कोबरा, एक अजगर, एक घोड़ा पछाड़, और दो दोमुहे सांप शामिल हैं।

डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कल शाम हमे जानकारी मिली थी कि सांपों और उनके जहर को लेकर कुछ व्यापार की संभावना है। इसके लिए तैयारी की गई थी। वन विभाग, पुलिस विभाग और पीएफए द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया जिसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कई सांप बरामद किए गए हैं। एक बोतल में जहर भी मिला है, जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में उसमें क्या है।


एल्विश यादव की प्रतिक्रिया आई सामने
सांप का जहर सप्लाई कराने और तस्करी के आरोप लगने के बाद पहली बार सामने आए एल्विश यादव ने बताया आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि सभी आरोप झूठे हैं और वह जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एल्विश ने यह बात कही है। एल्विश ने आगे कहा कि मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मीडिया मेरा नाम खराब ना करे। जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं।




एल्विश यादव ने मेनका गांधी के खिलाफ खोला मोर्चा- बोले माफी तैयार रखें

Elvish Yadav On Meneka Gandhi: मेनका गांधी ने सापों के जहर सप्लाई मामले में फंसे एल्विश यादव पर मीडिया के सामने तमाम गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने भी बीजेपी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एल्विश यादव ने एक्स पर मेनका गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे एल्विश के खिलाफ बयान दे रही हैं. इसके साथ ही एल्विश ने लिखा, "ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं.' जिस हिसाब से इल्ज़ाम लगाया है मैडम ने, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें." 

FIR के बाद मेनका गांधी पर भड़के एल्विश यादव

Elvish Yadav On Meneka Gandhi: सापों के जहर सप्लाई मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद एल्विश ने वीडियो जारी कर खुद पर लगे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया था. वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने मेनका गांधी पर निशाना साधा है. एल्विश यादव ने मेनका गांधी के खिलाफ एक्स अकाउंट पर लिखा है," Iskon पे इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो. ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की? शेम ऑन मेनका गांधी." 

 

एल्विश यादव पर क्या हैं आरोप

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर कईं गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर, क्लबों और पार्टियों में सांपों की बाइट प्रोवाइड कराने के आरोप हैं. पीएफए टीम द्वारा दर्ज कराई गई  एफआईआर में मुख्य आरोपी एल्विश यादव हैं. सेक्टर 49 थाने में एल्विश समेत 5 पर एफआईआर दर्ज हुई है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

यह ब्लॉग खोजें