राजस्थान में 10528 संविदा कर्मी होंगे नियमित आदेश जारी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए राज्य में कार्यरत 10528 संविदा कर्मी नियमित करने का फैसला लिया है इसमें महात्मा गांधी नरेगा में कार्य 4966 एवं मदरसा बोर्ड के लिए 5562 कार्मिक नियमित करने को लेकर फैसला लिया गया है।
Rajasthan Samvida Employee :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 अक्टूबर को स्वीकृति प्रदान की है राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार संविदा कर्मियों को लेकर बड़े निर्णय ले रहे हैं इसी के मध्य नजर राज्य सरकार ने विभिन्न कार्मिक वर्गों के लिए कई सदस्य निर्णय लिए है इसी क्रम में गहलोत ने राज्य में राजस्थान कांटेक्ट हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल 2022 के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत 10528 कार्मिकों को नियमित करने का फैसला लिया गया है।
महात्मा गांधी नरेगा में कार्य 4966 कार्मिक होंगे नियमित
सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में 9 वर्ष से अधिक का कार्य अनुभव रखने वाले संविदा कर्मियों को संविदा के आधार पर वर्तमान में कार्यरत है उनके स्थान पर 4966 नए पदों के सजन की स्वीकृति दी गई है इन नवसारी पदों में कनिष्ठ तकनीकी साहित्य के 1698 ग्राम रोजगार सहायक के 1548 पद डाटा एंट्री सहायक के 699 और लेखा सहायक के 622 पद है वही इन पदों के साथ में एम आई एस मैनेजर के 159 सहायक के 150 समन्वय के 40 पद तथा प्रोग्रामिंग एवं एनालिसिस के एक-एक पद को शामिल किया गया है।
Rajasthan Samvida Employee जरूरी दिशा निर्देश
राजस्थान राज्य में संविदा कर्मियों को निम्नलिखित शर्तों के आधार पर नियमित किया जा सकेगा इसके लिए 5 साल से अधिक समय का अनुबंध होना चाहिए संविदा कर्मी के संबंध पद पर पहले से सेवा करने का वेटेज दिया जाएगा।
पूर्व की सेवा के 3 वर्ष है तो 1 वर्ष का और 6 वर्ष हो तो 2 वर्ष का, यदि पूर्व की सेवा 9 वर्ष की हो तो 3 वर्ष की, पूर्व सेवा 12 वर्ष हो तो 4 वर्ष, पूर्व सेवा 27 वर्ष की हो तो 9 वर्ष का वेटेज मिलेगा