- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम / योजना
National Health Mission Program | NHM Program
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
- NHM को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2013 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (वर्ष 2005 में शुरू) और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (वर्ष 2013 में शुरू) को मिलाकर शुरू किया गया था।
- मुख्य कार्यक्रम संबंधी घटकों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रजनन-मातृ-नवजात-बाल और किशोर स्वास्थ्य (RMNCH+A) तथा संचारी एवं गैर-संचारी रोगों के लिये स्वास्थ्य प्रणाली को मज़बूत करना शामिल है।
- NHM न्यायसंगत, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुँच की परिकल्पना करता है जो लोगों की ज़रूरतों के प्रति जवाबदेह और उत्तरदायी है।
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (UT) को सहायता:
- स्वास्थ्य सुविधाएंँ:
- NHM के तहत राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को मानदंडों के अनुसार नई सुविधाओं और मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन हेतु उनकी आवश्यकता के आधार पर बुनियादी ढाँचे के अंतराल को कम करने हेतु सहायता प्रदान की जाती है।
- स्वास्थ्य सेवाएंँ:
- NHM सहायता में मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और तपेदिक जैसी प्रमुख बीमारियों तथा वेक्टर जनित बीमारियों जैसे- मलेरिया, डेंगू , काला आजार एवं कुष्ठ रोगआदि से संबंधित मुफ्त सेवाओं का प्रावधान है।
NHM के तहत प्रमुख पहलें:
- जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK)।
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK)।
- नि:शुल्क दवाओं और नि:शुल्क निदान सेवा पहल।
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम।
- सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासनढाँचे का कार्यान्वयन।
- मोबाइल चिकित्सा इकाइयों (MMUs) और टेली-परामर्श सेवाओं को भी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा तक पहुंँच में सुधार करने हेतु लागू किया जा रहा है।
- आयुष्मान भारत।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवाएँ:
- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (वर्ष 2005) के शुभारंभ के समय देश में एंबुलेंस नेटवर्क न के बराबर था।
- ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन’ के तहत अब तक 20,990 आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा वाहन चालू किये गए हैं।
- इसके अलावा 5,499 रोगी परिवहन वाहन भी तैनात किये गए हैं, विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बीमार शिशुओं को ‘मुफ्त पिकअप और ड्रॉप’ सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से।
मानव संसाधन में वृद्धि:
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) सेवा वितरण हेतु डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं जैसे मानव संसाधन को शामिल करने के लिये राज्यों का समर्थन करता है तथा मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं (आशा) के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यक्रम को भी लागू करता है।
- NHM के तहत 10 लाख से अधिक आशा और आशा फैसिलिटेटर जुड़े हुए हैं।
- NHM ने राज्यों को सार्वजनिक स्वास्थ्य, वित्त, योजना तथा प्रबंधन में कौशल प्राप्त करने से संबंधित योजना बनाने एवं हस्तक्षेप करने के साथ ही नैदानिक कर्मचारियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने समर्थन किया है।
स्रोत : पी.आई.बी.
Following Programmes/ Schemes Are Run By Government Under National Health Mission
ग्रामीण आबादी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए 12 अप्रैल 2005 को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन शुरू किया गया था। यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।
REPRODUCTIVE, MATERNAL, NEONATAL, CHILD AND ADOLESCENT HEALTH
- Janani Shishu Suraksha Karyakaram (JSSK)
- Rashtriya Kishor Swasthya Karyakram(RKSK)
- Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK)
- Universal Immunisation Programme
- Mission Indradhanush (MI)
- Janani Suraksha Yojana (JSY)
- Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan (PMSMA)
- Navjaat Shishu Suraksha Karyakram (NSSK)
- National Programme for Family planning
- LaQshya’ programme (Labour Room Quality Improvement Initiative)
NATIONAL NUTRITIONAL PROGRAMMES
- National Iodine Deficiency Disorders Control Programme
- MAA (Mothers’ Absolute Affection) Programme for Infant and Young Child Feeding
- National Programme for Prevention and Control of Fluorosis (NPPCF)
- National Iron Plus Initiative for Anaemia Control
COMMUNICABLE DISEASES
- Integrated Disease Surveillance Programme (IDSP)
- Revised National Tuberculosis Control Programme (RNTCP)
- National Leprosy Eradication Programme (NLEP) :-
- National Vector Borne Disease Control Programme (NVBDCP)
- National AIDS Control Programme (NACP)
- Pulse Polio Programme :-
- National Viral Hepatitis Control Program (NVHCP) :-
- National Rabies Control Programme :-
- National Programme on Containment of Anti-Microbial Resistance (AMR)
NON-COMMUNICABLE DISEASES
- National Tobacco Control Programme(NTCP) :-
- National Programme for Prevention and Control of Cancer, Diabetes, Cardiovascular Diseases & Stroke (NPCDCS)
- National Programme for Prevention and Control of Deafness (NPPCD)
- National Mental Health Programme
- National Programme for Control of Blindness & Visual Impairment (NPCB&VI)
- Pradhan Mantri National Dialysis Programme (PMNDP)
- National Programme for the Health Care for the Elderly (NPHCE)
- National Programme for Prevention & Management of Burn Injuries (NPPMBI)
- National Oral Health programme
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम | NHM PROGRAM YOJNA
Faq -
How many programs are in NHM?
What is NHM India Programme?
What is the main function of NHM?
एनएचएम का मुख्य कार्य क्या है?
एनएचएम का मुख्य कार्य क्या है?
Thanks sir thodi or jankari bataye
जवाब देंहटाएं