बेरोजगारों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा | VDO, COMPUTER ANUDESHAK, SUCHNA SAHAYAK




बेरोजगारों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा: कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय का किया घेराव, उपेन बोले- जल्द पूरी हो लंबित भर्ती प्रक्रिया

कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पर विरोध करते बेरोजगार।

राजस्थान में लंबित भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को प्रदेशभर से जयपुर में जुटे बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन आयोग का घेराव किया। इस दौरान बेरोजगारों ने बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंप लंबित भर्ती प्रक्रिया निर्धारित वक्त पर पूरी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो आने वाले वक्त में प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।

बेरोजगारों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा | VDO, COMPUTER ANUDESHAK, SUCHNA SAHAYAK

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन ने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा, सूचना सहायक, पशुधन, कंप्यूटर अनुदेशक, VDO, जैसी तमाम भर्ती परीक्षाओं की विसंगतियों को लेकर कर्मचारी चयन आयोग का घेराव किया है। इसके साथ ही हमने बोर्ड अध्यक्ष को बेरोजगारों का मांग पत्र सौंपा गया है। जिसमें शिक्षक भर्ती परीक्षाबार सूचना सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी करने के साथ ही लेवल-1 और लेवल-2 में पद बढ़ाने की मांग की गई है। वहीं कंप्यूटर अनुदेशक, पशुधन, ग्रामीण विकास अधिकारी जैसी लंबित भर्ती परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट जारी करने के साथ ही अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने की मांग की है।


बेरोजगारों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा | VDO, COMPUTER ANUDESHAK, SUCHNA SAHAYAK

जिनमें से शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति को लेकर सहमति भी बन गई है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाएगी। वहीं दूसरी लंबित परीक्षाओं को लेकर भी जल्द ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हमारी बैठक होगी। अगर बैठक में हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया। तो आने वाले वक्त में राजस्थान के विरोध बार अपने हक के लिए सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

यह ब्लॉग खोजें