Nursing Exam Questions and Answers in Hindi

  


Nursing  Exam Questions And Answers In Hindi

Nursing परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Nursing Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर  फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम Nursing परीक्षा में पूछे गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

👉एक शिशु में अस्थायी दाँतो का उगना कब शुरू होता

(A) 6-8 महीने पर
(B) 4-5 महीने पर
(C) 2-3 साल पर
(D) 21-22 महीने पर

👉कौन सा कथन सत्य नहीं है

(A) गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय की body का enlargement तथा growth हो जाती है।
(B) Term पर गर्भाशय का वजन लगभग 200-800 ग्राम होता है।
(C) Multiparae में term पर गर्भाशय की स्थिति सामान्यतया anteverted होती है।
(D) 36 वें सप्ताह के बाद गर्भाशय की आकृति गोलाकार हो जाती है।

👉मुख गुहा को नासिका वेश्म से जोड़ने का कार्य करती है

(A) यूस्टेकियन नलिका
(B) श्वास नलिका
(C) ग्रसिका
(D) नेजोपेलेटाइन

👉प्रोटीन की सबसे छोटी यूनिट क्या है

(A) ग्लिसरॉल
(B) एमिनो एसिड
(C) ग्लूकोज
(D) Fatty acid

👉 Most common CNS tumor है

(A) Astrocytoma
(B) meningiomal
(C) meduloblastoma
(D) Oligodendroma

👉 अस्पताल में संक्रमित सूई, ब्लेड आदि को किस रंग के डिब्बे में डालना चाहिए

(A) काले रंग के
(B) नीले रंग के
(C) लाल रंग के
(D) पीले रंग के

👉 Scbcutaneous मार्ग द्वारा इंजेक्शन लगाते समय त्वचा एवं नीडल के बीच कितने डिग्री का कोण होना चाहिए

(A) 15°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 90°

👉 Intramuscular इंजेक्शन कितने कोण पर लगाना चाहिए

(A) 15°
(B) 90°
(C) 30°
(D) 45°

👉 5% ग्लूकोज सलाइन का अर्थ है –

(A) प्रत्येक 100 ml में 5 ग्राम ग्लूकोज तथा 5 ग्राम सोडियम क्लोराइड
(B) प्रत्येक 100 ml में 5 ग्राम ग्लूकोज तथा 0.9 ग्राम सोडियम क्लोराइड
(C) प्रत्येक 100 ml में 5 ग्राम ग्लूकोज तथा 0.45 ग्राम सोडियम क्लोराइड
(D) प्रत्येक 100 ml में 0.5 ग्राम ग्लूकोज तथा 0.9 ग्राम सोडियम क्लोराइड

👉 Injection देने से पूर्व नर्स को समर्थ होना चाहिए

(A) उपयुक्त equipment का चयन करने में
(B) सही site का चयन करने में
(C) Desired medication तैयार करने में
(D) उपरोक्त सभी

👉 निम्न में से कौन सा प्लास्टिक सिरिंज का Advantage

(A) प्लास्टिक सिरिंज disposable एवं सस्ती होती
(B) प्लास्टिक सिरिंज आसानी से टूटती नहीं है।
(C) Air embolism की risk कम होती है।
(D) उपरोक्त सभी

👉 टाँसिल्स पाए जाते हैं –

(A) ग्रसनी की पार्श्व भित्ति पर
(B) ग्रसिका की पार्श्व भित्ति पर
(C) नासिका वेश्म में
(D) नेजोपेलेटाइन नलिका में

👉 जीभ को मुख्य गुहा की फर्श से जोड़ने वाला वलन कहलाता है :

(A) हेयर लिप
(B) वैलम पैलेटाई
(C) एपिग्लोटिस
(D) फ़ैनुलम लिंगुई

👉 निम्न में से टोगावायरस समूह का वायरस है –

(A) पोलियो वायरस
(B) डेंगू वायरस
(C) मीजल्स वायरस.
(D) HIV

👉 ऐसी बीमारी जो कि सीधे सम्पर्क द्वारा फैलती है, कहलाती है

(A) Chronic infection
(B) Cross infection
(C) Contagious infection
(D) Acute infection

👉 एक chemical agent जो कि जीवाणुओं को मारने की क्षमता रखता है, कहलाता है

(A) Disinfactant
(B) Bacteriostat
(C) Bacteriocide
(D) Sterilent

👉 एक प्रक्रिया जिसके द्वारा सभी रोगाणु नष्ट हो जाते हैं, परंतु बीजाणु आवश्यक रूप से नहीं, कहलाती है –

(A) Sterilization
(B) Disiinfection
(C) Antisepsis
(D) Decontamination

👉  दक्षिण पूर्व एशिया का WHO क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • हैदराबाद
  • कोलकाता

👉 एक सामान्य वार्ड में नर्स और मरीज का अनुपात होता है

  • 1:3
  • 1:10
  • 1:6
  • 1:7

👉 भारतीय मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम में वर्ष में संशोधन किया गया

  • 1987
  • 1986
  • 1985
  • 1984

mskan

👉 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है

  • 21 जून
  • 21 मार्च
  • 22 अप्रैल
  • 31 मई

👉 भारत की संशोधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति की घोषणा की गई

  • 2000
  • 2001
  • 2002
  • 2003

👉 फेफड़ों में अल्वेओली की अनुमानित संख्या होती है

  • 700 मिलियन
  • 800 मिलियन
  • 900 मिलियन
  • 1000 मिलियन

👉 निम्नलिखित में से कौन सा रोग मच्छर द्वारा स्थानांतरित नहीं होता है

  • मस्तिष्क ज्वर
  • मलेरिया
  • टाइफाइड
  • डेंगू

👉 ईसबगोल की भूसी जल के साथ लेने से किस रोग से आराम मिलता है

  • पीलिया
  • फ्लू
  • डायरिया
  • इनमें से कोई नहीं

👉 काला अजार रोग किसके द्वारा फैलता है

  • एस्केरिस
  • ट्रीपेनोसोमा
  • लिष्मणिया
  • बैक्टीरिया

👉 रुधिर कैंसर है

  • एनीमिया
  • पॉलीसिथीमिया
  • ल्यूकेमिया
  • इनमें से कोई नहीं

👉  मानव शरीर की सबसे लंबी अस्थि है

  • फीमर
  • हुटिबिया
  • मरस
  • फिबुला

👉 काइम कहलाता है

  • मुंह में उपस्थित भोजन
  • आमाशय में उपस्थित भोजन
  • आमाशय में पहुंचने वाला भोजन
  • मलाशय में पहुंचने वाला भोजन

👉 इंसुलिन का श्रावण करती है

  • अल्फा कोशिका
  • बीटा कोशिकाएं
  • गामा कोशिकाएं
  • डेल्टा कोशिकाएं

👉 सिर तथा गले को रक्त प्रदान करने वाली धनी है

  • कोरोनरि धमनी
  • कैरोटिड धमनी
  • मीसेंट्रिक धमनी
  • इंट्राकोस्टल धमनी

👉 सूंघने में गंध का ज्ञान कराने में सहायक तंत्रिका है

  • ऑप्टिक्स
  • आक्योंलोमीटर
  • ऑलफैक्ट्री
  • फेशियल

👉 पैथोजन कहलाते हैं

  • जीवाणु से रोग पैदा करते हैं
  • जीवाणु जो जानवरों में पाए जाते हैं
  • जीवाणु जो लाभदायक होते हैं
  • जीवाणु जो प्लाट में पाए जाते हैं

👉 विडाल टेस्ट किया जाता है

  • टाइफाइड का पता लगाने के लिए
  • एड्स का पता लगाने के लिए
  • डायरिया के कारणों का पता लगाने के लिए
  • डिसेंट्री के कारणों का पता लगाने के लिए

👉 साइनोसिस उत्पन्न होने के कारण है

  • पानी की कमी से
  • ऑक्सीजन की कमी
  • ग्लूकोज की कमी से
  • खून की कमी से

👉 स्वसन को पुनः सामान्य करने के लिए कौन सी पोजीशन लाभदायक है

  • सिम्स पोजिशन
  • नी चेस्ट पोजीशन
  • पाउलरस पोजीशन
  • डोर्सल पोजिशन

👉 इंट्रॉसियस इंजेक्शन कहां लगाया जाता है

  • वेन में
  • बोन मैरो में
  • स्पाइनल कैविटी में
  • मांसपेशियों में

बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
उत्तर. यकृत
2. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?
उत्तर. रिलैक्सिन
3. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
उत्तर. सेरीब्रम
4. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
उत्तर. हाइपोथैलेमस
5. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
उत्तर. कूटपाद
6. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?
उत्तर. टाइलिन
7. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ?
उत्तर. प्रश्वास
8. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?
उत्तर. ग्लूकोज
9. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?
उत्तर. विसरण
10. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?
उत्तर. विघटन

11. जीव विज्ञान’ (Biology) शब्द का प्रयोगसर्वप्रथम किसने किया था?
उत्तर. लैमार्क एवं ट्रैविरेनस ने
12. वनस्पति विज्ञान’ के जनक कौन हैं?
उत्तर.थियोफ्रेस्टस
13.चिकित्सा शास्त्र’ का जनक किसेमाना जाता है?
उत्तर.हिप्पोक्रेट्स
14. पुष्पों के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
उत्तर.एन्थोलॉजी

 

15. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर. देहरादून
16. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण’का मुख्यालयकहाँ स्थित है?
उत्तर. कोलकाता
17. किसे ‘वर्गिकी का पितामह’ कहा जाता है?
उत्तर. कार्ल वार्न लीनियस
18. वर्गीकरण की आधारीय इकाई क्या है?
उत्तर. स्पेशीज
19. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?
उत्तर. ल्यूवेन हॉक
20. वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है?
उत्तर.जीवाणुओं में

21. खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है ?
उत्तर. सुक्रोज
22. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
उत्तर. 120/80
23. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ?
उत्तर. ड्यूरामीटर
24. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?
उत्तर.ध्राणेंद्रिय पालि

 

25. मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है ?
उत्तर. सेरीब्रम
26. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ?
उत्तर. इंसुलिन के कारण
27. ऑक्सीजन है ?
उत्तर. एन्जाइम
28. जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है ?
उत्तर. पोषण ,उत्सर्जन,श्वसन
29. गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ?
उत्तर. मृतजीवी
30. वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है ?
उत्तर. 0.03 %

FAQ

nursing exam questions and answers pdf in hindi 

staff nurse exam questions and answers pdf in hindi

staff nurse recruitment exam questions and answers in hindi pdf

staff nurse exam questions and answers pdf in hindi

nursing mcq questions and answers

nursing mcq questions and answers 2023

nursing mcq 2023 | nursing mcq book | nursing mcq in hindi

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

यह ब्लॉग खोजें